Sports

‘आड़ा मारने दे ना, अभी-अभी’… रोहित शर्मा ने कुलदीप से कही ये बात, VIDEO में देखें हिटमैन ने ऐसा क्या कह दिया ?

T-20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब है. अब तक कोई भी टीम भारतीय टीमको हराने में नाकमयाब रही है. सुपर-8 के मुकाबले में अफगानिस्तान को पहले पटखनी दी. इसके बाद 22 जून को बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम की भिड़ंत हुई. जहां भारतीय टीम ने 50 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. इसी मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा स्टंप माइक में कुलदीप यादव से कुछ कहते हुए सुने गए. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम जब 197 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 98 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट शाकिब अल हसन के रूप में गंवा दिया था जिनको कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद जब महमूदुल्लाह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो कुलदीप ने उनके खिलाफ फील्डिंग में कुछ बदलाव करना चाहा जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा जो उस समय स्लिप में खड़े थे उन्होंने ऐसा करने से रोक दिया.

क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना

रोहित जब कुलदीप को ऐसा करने मना कर रहे थे तो उनकी पूरी बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई. रोहित शर्मा इस दौरान कुलदीप से कहते हुए नजर आए कि क्या कर रहा है यार, आड़ा मारने दे ना. अभी अभी आया है, एक अभी गया आड़ा मार के, इसको भी मारने दे ना.

Show More

Related Articles

Back to top button