Chhattisgarh

थाने से लौटा और फांसी पर लटकी मिली लाश: भू-माफिया और पुलिस पर मिलीभगत के इल्जाम, परिजन बोले- पैसे मांगकर मारपीट की गई

young man committed suicide after being harassed by land mafia and police In Ambikapur: अंबिकापुर में एक युवक ने बुधवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मंगलवार की शाम पुलिस युवक को ले गयी. परिवार का आरोप है कि उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक, संजय पार्क के सामने रहने वाले विकास प्रजापति (25) ने बुधवार सुबह फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा और तुरंत फंदे से नीचे उतारा। वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर परिजन उसे स्कूटर से मिशन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में कुछ लोग पुलिस की मदद से विकास को परेशान कर रहे थे.

पैसे मांगने का आरोप

विकास की बहन प्रियंका प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. उन्होंने भू-माफिया और पुलिस की मिलीभगत के साथ ही पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है. प्रियंका का कहना है कि उनके भाई को जिला बदलने की धमकी भी दी गई. वहीं, मां राधा देवी ने भी कहा कि उनका बेटा पुलिस प्रताड़ना से काफी परेशान था, इसलिए उसने फांसी लगा ली.

थाने से लौटने के बाद भी फांसी लगाने का प्रयास

परिजनों ने बताया कि रात में जब विकास थाने से लौटा तो उसने फांसी लगाने की कोशिश की. समझाने के बाद वह सोने चला गया। सुबह जब वे उसे उठाने गए तो विकास फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस ने कहा- वह बदमाश था, प्रिंट के लिए स्प्रिंगर ले गया था।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीओपी अखिलेश कौशिक समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, विकास प्रजापति आदतन अपराधी था और वे उसकी उंगलियों के निशान दर्ज कराने के लिए उसे थाने लाए थे. एएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसमें जमीन विवाद को लेकर उत्पीड़न का मामला भी सामने आया है, इसकी भी जांच करायी जायेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button