National

Remal Cyclone : तटीय इलाकों के बाद अब इस राज्य की ओर बढ़ रहा तूफान, 140 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवाएं, भारी बारिश का अलर्ट

Remal cyclone. मानसून की शुरुआत के बीच रेमल चक्रवात का असर भी कुछ राज्यों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में 28 मई को अत्याधिक बारिश होने की संभावना है. इधर अरुणाचल प्रदेश में 27, 29 और 30 मई को जोरदार बारिश हो सकती है. इस बीच रेमल (Remal cyclone) ने बीते दो दिन से पश्चिम बंगाल में भयंकर तबाही मचाई हुई है. वहीं तेलंगाना के कई जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. इस आपदा की वजह से राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई. सड़क मार्ग और हवाई सेवाएं प्रभावित हैं. मकान ढह गए हैं. अब बिहार में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक रेमल तूफान अब बिहार की ओर बढ़ रहा है. इससे मौसम तो सुहाना हो जाएगा, लेकिन आंधी बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसे लेकर आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आए रेमल का लैंडफॉल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर हो गया है, लेकिन अगले चार से पांच दिनों तक बिहार में इसका असर रहेगा. इस दौरान बिहार के कई जिलों में 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

मानसून की बात की जाए तो, रेमल तूफान (Remal cyclone) के बीच दक्षिण-पश्चिम में मानसून सामान्य रूप से आगे बढ़ रहा है और अगले चार से पांच दिनों में केरल में दस्तक देगा. हालांकि, हर साल एक जून के आसपास केरल में मानसून पहुंच जाता है. ऐसे में मानसून के जल्दी पहुंचने के भी आसार हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button