RCB vs DC IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

RCB vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल का 62वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा. जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. ये मुकाबला आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. अगर आरसीबी इस मैच को हारेगी तो उसकी टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी और टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दिल्ली और आरसीबी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है. प्वाइंट टेबल पर दिल्ली 12 अंक के साथ 5वें पोजिशन पर है. वहीं 10 अंक के साथ आरसीबी 7वें पायदान पर काबिज है.
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब भाती है. यहां बल्लेबाज रनों की बारिश करते दिखते हैं. पिच में स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है. हालांकि यहां टॉस काफी अहम माना जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है, जिसका फायदा चेज करने वाली टीम को मिलता है.

हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में राजस्थान और आरसीबी के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं. जहां आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. आरसीबी ने 30 मैच मे से 18 में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथ 11 जीत ही लगी है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग -11
आरसीबीः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.