CG BREAKING : निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व सीएम की उप सचिव रही सौम्य चौरसिया की रिमांड बढ़ी, 18 जून तक जेल में रहेंगे बंद
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-05T201557.840.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत ने फिर से रिमांड पर भेज दिया है. अदालत ने दोनों की रिमांड 18 जून तक बढ़ा दी है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-05T201557.840-1024x576.jpg)
बुधवार को आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने विशेष कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने दोनों की रिमांड बढ़ा दी है. बता दें कि दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW रिमांड पर थे. कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : CG WEATHER : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जगहों पर गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
10 जून के बाद सुनवाई
जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस मामेल की अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद यानी 10 जून के बाद होगी. मालूम हो कि इससे पहले 23 मई को दोनों को विशेष अदालत में पेश किया गया था. जहां अदालत ने ईओडब्लू को दोनों की चार दिन की रिमांड दे दी थी.
सौम्या और रानू समेत ये भी जेल में
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 540 करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. जिसमें 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने रेड भी मारी थी. जांच के बाद टीम ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस केस में सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, एसएस नाग, सूर्यकांत तिवारी भी सलाखों के पीछे हैं.