Rakhi Sawant के एक्स हसबैंड Adil Khan Durrani ने की दुसरी शादी, एक्ट्रेस Somi Khan बनी पत्नी …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-08-at-14.32.33.jpeg)
इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा अपने बयान और उटपटांग हरकतों के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. जेल से बाहर आने पर उनके एक्स-हसबैंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) भी कई दिनों तक लगातार सुर्खियों में बने रहे क्योंकि उन्होंने बाहर आकर राखी के खिलाफ कई सबूत दिए थे. अब आदिल खान ने अपने सोशल मीडिया में अपनी शादी की फोटो पोस्ट कर दी है, जिसे देखकर सभी हैरान है.
आदिल खान (Adil Khan Durrani) ने अब बिग बॉस 12 फेम सोमी खान (Somi Khan) से शादी कर लिया है. बिग बॉस 12 फेम सोमी खान के साथ आदिल खान दुर्रानी की दूसरी शादी की खबरें सुर्खियों में बनी रहीं.
नई जर्नी की शुरआत
आदिल खान (Adil Khan Durrani) ने फोटो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा “हमें बहुत खुशी हो रही है यह बताते हुए की अल्लाह की कृपा हमने सिंपल और सुंदर समारोह में निकाह किया. हम अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने हमें प्यार दिया और हमारा स्पोर्ट किया. हम पति पत्नी के रूप में अपनी नई जर्नी शुरू करने के लिए काफी खुश है. प्लीज हमें दुआओं में याद करना कि हमारी मैरिड लाइफ अच्छी हो.
कौन है सोमी खान?
सोमी खान (Somi Khan) पेशे से एक्ट्रेस हैं और वो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. सोमी न्याय, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. सोमी खान (Somi Khan) सबा खान की बहन हैं. सोमी की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर सोमी को 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.