आज होगा राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, ग्वालियर के सिंधिया छतरी में तैयारी पूरी, 20 हजार लोग हो सकते हैं शामिल
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. वे निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी ग्रसित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-1024x576.jpg)
माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज शाम करीब 5 बजे सिंधिया छतरी पर किया जाएगा. सुबह 10:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट राजमाता की पार्थिव शरीर लाया जाएगा. जो 11.30 बजे रानी महल पहुंचेगा. इसके बाद दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर दोपहर 3.30 बजे महल से अंतिम यात्रा शुरू होगी. जहां सिंधिया छतरी में शाम 5 बजे राजमाता का अंतिम संस्कार होगा.
अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु हो गई हैं. अंतिम संस्कार के लिए चबूतरा तैयार कर लिया गया है. अंतिम संस्कार में बड़े नेताओं समेत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कई राज परिवार शामिल होंगे. इसके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी शामिल रहेंगे. छतरी पर अंतिम संस्कार में 20 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. वहीं दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.