National

Darjeeling Train Accident: दार्जिलिंग रेल हादसे के पीड़ितों के लिए रेल मंत्री ने मुआवजे की घोषणा, जानिए सरकार कितनी देगी सहायता राशि…

Darjeeling Train Accident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि रेल के डिब्बे दूसरी ट्रेन के इंजन पर आग गिरे. इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

बता दें कि, रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने दार्जिलिंग रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है. रेल मंत्री ने कहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वालो पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और घायल लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा.

सिग्नल की समस्या बनी हादसे का कारण

जानकारी के मुताबिक सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी. जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची. पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नल की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी.

हवे में उड़ी बोगियां

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गईं जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

Show More

Related Articles

Back to top button