NationalPolitics

‘Narendra Modi ने देश के चंद पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज किया माफ’, अब कांग्रेस किसानों का करेगी कर्जा माफ, Rahul Gandhi का बड़ा वादा…

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान किया जा चुका है. केवल अब 2 चरण की वोटिंग बाकी है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार जनसभाएं कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और एक दूसरे पर हमलावर हैं. इन सबके बीच राहुल गांधी हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर पीएम मोदी को जमकर घेरा.

राहुल गांधी ने कहा, जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है, कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है. मतलब. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती. जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो. INDIA की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं.

आगे राहुल गांधी ने कहा, अगर नरेंद्र मोदी देश के चंद पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी किसानों का कर्ज माफ करेगी. नरेंद्र मोदी ने जितना पैसा अरबपतियों को दिया. उतना पैसा हम देश के किसानों, मजदूरों और गरीबों को देंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button