NationalPolitics

‘भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजद नहीं’, Rahul Gandhi का करारा हमला…

Rahul Gandhi: अक्सर चुनाव के समय विपक्षी दल ईवीएम (EVM) को लेकर सवालिया निशान खड़ा करते हैं. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में ऐसा देखने को बहुत ही कम मिला. वहीं अब लोकसभा चुनाव नतीजों के कई दिनों बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EVM को लेकर सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है. उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की एक्स पर की गई पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला दिया और ईवीएम पर सवाल खड़े किए.

इसे भी पढ़ें : गुडबाय गर्मी ! प्रदेश में मानसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना, आज से कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजद नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.’

एलन मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. क्यों मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम है.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़ों की बरसातः लड़के ने एक के बाद एक लड़की को मारे कई तमाचे, VIDEO हुआ वायरल…

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है. राहुल ने इससे जुड़ी खबर को शेयर किया है. इस मामले में ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए हैं. मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है. मंगेश पांडिलकर पर यह आरोप है कि उसने मुंबई के गोरेगांव चुनाव केंद्र के अंदर पाबंदी के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button