Coal Scam: लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आय़ा है. 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही पाई-पाई का हिसाब किया जाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अडानी अपने मुनाफे के लिए लोगों की जान से खेल रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है. वर्षों से चल रहे इस घोटाले के ज़रिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हज़ारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है. क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद INDIA की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी.
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखते हुए कहा, PM मोदी का चहेता दोस्त अडानी अपने मुनाफे के लिए लोगों की जान से खेल रहा है. खबर है कि अडानी इंडोनेशिया से बेहद घटिया क्वॉलिटी का कोयला खरीदकर देश में भारी कीमत पर बेचता है और मुनाफा कमाता है. इस घटिया क्वॉलिटी के कोयले से देश में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. ये सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ है.. और ये खिलवाड़ PM मोदी और अडानी मिलकर कर रहे हैं. PM मोदी के मित्र अडानी ने ऐसा कर करीब 3000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुनाफा कमाया.
आगे लिखा कि आपको बता दें कि- भारत में हर साल वायु प्रदूषण से करीब 22 लाख लोगों की मौत होती है. हमारा सवाल है कि ये खबर सामने आने के बाद क्या ED, CBI नरेंद्र मोदी और अडानी के इस महाघोटाले की जांच करेगी? वैसे जवाब सबको पता है.