रायबरेली. लोकसभा चुवनाव के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर हमला करने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रायबरेली में जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति करते आ रहे हैं. लेकिन कल ये कहते हैं- मैंने कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की. अगर ऐसा है तो पिछले 10 साल से आप क्या कर रहे थे? नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ फैलाते हैं. ये झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते.
आगे प्रियंका गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी कभी बेरोजगारी, महंगाई की बात नहीं करते, लेकिन कांग्रेस को धर्म विरोधी पार्टी कहते हैं. कांग्रेस पार्टी तो महात्मा गांधी जी की पार्टी है. उन्होंने तो पूरा आंदोलन ही गीता की सीख पर किया. सारे नेताओं ने आंदोलन किया और इतने बड़े ब्रिटिश साम्राज्य को झुका दिया. गांधी जी ने तो मरते दम तक हे-राम कहा. हम सब गांधी जी के शिष्य हैं, उनके रास्ते पर चलते हैं और हमें धर्म विरोधी बता दिया.
आगे उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने 10 साल में जो किया, कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई. अब सुनिए मोदी जी ने 10 साल में क्या किया: – देश में 10 साल में जितनी बेरोजगारी-महंगाई बढ़ी, उतनी कांग्रेस के समय नहीं थी. कांग्रेस ने सेना को मजबूत किया, मोदी ने अग्निवीर लाकर कमजोर कर दिया. कांग्रेस ने जो संस्थान बनाएं, मोदी ने सब अपने अरबपति मित्रों को सौंप दिया सच ये है कि BJP ने 10 साल में देश को बिगाड़ने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने हमेशा देश को बनाने का काम किया है.
इतना नहीं प्रियंका गांधी ने कहा, BJP की 10 साल से सरकार है, लेकिन आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. नरेंद्र मोदी आपको 5 किलो राशन देकर एहसान जताते हैं, जबकि राशन देने का कानून कांग्रेस सरकार ने बनाया था. ये कहते हैं कांग्रेस आएगी तो जन-धन खाता बंद कर देगी, जबकि ये स्कीम भी कांग्रेस की थी. हमारी सरकार आएगी तो हम गरीब परिवार की एक महिला के खाते में सालाना 1 लाख रुपए देंगे.
आगे प्रियंका गांधी ने कहा, आज देश में महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है. आप पूरे परिवार का बोझ उठाती हैं. घर से बाहर काम करती हैं और घर आकर फिर से काम करती हैं. गैस सिलेंडर 1120 रुपए का मिल रहा है, लेकिन जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां गैस सिलेंडर 500 रुपए का मिल रहा है.
आगे कांग्रेस नेत्री ने कहा, PM मोदी ने कल कहा कि मैंने कभी हिंदू-मुसलमान नहीं किया. अगर मैं हिंदू-मुसलमान करता हूं तो इस पद पर रहने लायक नहीं हूं. जबकि पिछले 10 साल से वो हर चुनाव में हिंदू-मुसलमान करते हैं और धर्म पर राजनीति करके लड़ते हैं. PM मोदी, BJP के नेता झूठ फैलाने और जनता की परेशानियों को बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं करते.