NationalPolitics

अगर देश तरक्की कर रहा है तो… 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में क्यों है ? महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है, Priyanka Gandhi का PM मोदी पर हमला

Priyanka Gandhi attack on PM Modi: फतेहगढ़ साहिब पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनके झूठ और खोखले वादे सभी सिर्फ सत्ता लेने के लिए हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े मंचों पर कहते हैं, देश तरक्की कर रहा है, अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. अगर ऐसा है तो करोड़ों नौजवान बेरोजगार क्यों हैं? देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है? यहां स्टील की मैन्युफैक्चरिग ठप क्यों हो गई? आम जनता की मदद के लिए मोदी सरकार के पास एक योजना नहीं है.

आगे प्रियंका गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने जनता का अनादर किया है. ये चुनावी मंचों पर जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते. आज देश में जनता की बात केवल कांग्रेस पार्टी कर रही है. राहुल गांधी जी जनता की आवाज सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले. फिर मणिपुर से महाराष्ट्र तक गए. कांग्रेस पार्टी की यही विचारधारा रही है कि सरकार जनता के लिए चलनी चाहिए.

इतना ही उन्होंने यह भी कहा कि जब किसान आंदोलन के समय नरेंद्र मोदी ने किसानों को देशद्रोही कहा, तो मीडिया ने भी यही दिखाया. इस देश की मीडिया ने किसानों के संघर्ष और उनके आंसू नहीं दिखाए. जब लखीमपुर-खीरी में BJP नेता के बेटे ने किसानों को कुचल दिया तो उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. आज भी उसके पिता BJP से चुनाव लड़ रहे हैं. BJP की नजर में आपकी शहादत का यही मोल है.

प्रियंका गांधी ने कहा, इस चुनाव में आप अपना वोट सोच-समझकर डालिए. आपका ये वोट आपके बच्चों और आपके भविष्य के लिए भी है. चुनाव के दिन जब आप वोट डालने जाएं तो अपने जीवन के संघर्षों को याद करें कि आप महंगाई-बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. यह जरूर याद रखें कि कैसे आप मेहनत करके भी अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button