देख रहे हैं मंत्री जी… वेंटीलेटर पर CG की स्वास्थ्य व्यवस्था, फर्श पर लिटाकर गर्भवती महिला का कराया प्रसव, कब होगा ‘बीमार सिस्टम’ का इलाज !

अंबिकापुर. जिले के नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला का प्रसव फर्श पर कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर या नर्स नहीं होने के कारण मितानिन ने महिला को जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. ‘घटना सामने आने के बाद लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सारे दावे हवा-हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो मितानिन उसे लेकर शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंची. उस समय अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई नर्स. प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने गर्भवती महिला को जमीन पर लिटा दिया. मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को बुलाया, लेकिन कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा. जिसके कारण असुरक्षित तरीके से जमीन पर ही प्रसव कराया गया.

इसके बाद परिजनों ने गांव से दाई को बुलाकर जगह की सफाई कराई. इस दौरान अस्पताल में सिर्फ एक कर्मचारी मौजूद था. ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है. स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिदिन अनुपस्थित रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों को भी मौसमी बीमारियों सर्दी-जुकाम व बुखार के इलाज के लिए अंबिकापुर जाना पड़ता है.
इस मामले में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जेके रेलवानी ने कहा कि मामले में लापरवाही हुई है. सुबह ड्यूटी पर आई नर्स अस्पताल आते समय दुर्घटना का शिकार हो गई. इसके कारण वह सवा घंटे देरी से अस्पताल पहुंची. ड्यूटी डॉक्टर ने कहा कि वे मौके पर मौजूद थे, लेकिन इसकी जांच की जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रसव के लिए एक निश्चित प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. इसका पालन नहीं किया गया. हालांकि बताया गया है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह लापरवाही क्यों हुई? इसकी जांच की जाएगी. संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है.