WEATHER UPDATE : अगले दो दिनों में प्रदेश में जमकर बरस सकते हैं बादल, आंधी और गरज चमक की भी संभावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेगी. साथ ही 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. आज गुरुवार को विभाग ने राजधानी रायपुर सहित कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की मानें तो आज सभी संभागों के जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में तेज आंधी और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा : भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ्तार, हिंसा भड़काने को लेकर तलाश में थी पुलिस
बता दें प्रदेश में मानसून बस्तर संभाग के रास्ते आया और अब तक बस्तर में ही सक्रीय है. संभाग के कई इलाकों में बुधवार को तेज आंधी और बारिश हुई. वहीं बिलासपुर में भी पिछले 3 दिनों से बदली बारिश का मौसम बना हुआ है. सरगुजा संभाग के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.