WEATHER UPDATE : CG के मध्य क्षेत्रों में सक्रिय हुआ मानसून, अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना

रायपुर. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. पिछले दो दिनों से मौसम में बादल छाए रहने और बारिश में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.

इधर मानसून अब छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है. राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी और गरियाबंद के कुछ हिस्से तक आगे बढ़ गया है. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, समेत कई जिलों में भी बारिश हो रही है. बीते शाम कई जिलों हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें : CG TRANSFER BREAKING : ASP, DSP और SDOP का तबादला, बलौदाबाजार-भाटापारा के एएसपी भी हटाए गए, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखिए सूची
तापमान की बात करें तो बलरामपुर में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री, नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 35.6, अंबिकापुर में 33.8, जगदलपुर में 31.6, दुर्ग में 34.4, बिलासपुर में 32 डिग्री तापमान रहा.