Chhattisgarh
CG में चेकिंग को लेकर चौकन्नी दिख रही खाकी, चेक पोस्ट पर जब्त किए 18.50 लाख रुपये कैश

सारंगढ़-बिलाईगढ़. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में एफएसटी, व्हीएसटी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन चेकिंग के दौरान 18.50 लाख रुपये बरामद किया है.

टीम ने सालर के पास औचक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने क्रेटा कार को रोककर उसकी तलाशी ली. छानबीन के दौरान टीम ने 18 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया. टीम को कार में से 500-500 की नोट के 37 बंडल मिले. हर बंडल में 100-100 नग नोट मिली. गिनती के दौरान कुल 18 लाख 50 हजार रुपये पाया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने प्रमाणिक दस्तावेज पेश नहीं किया. जिस पर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने पैसों को जब्त कर लिया है.