ChhattisgarhCrime
CG में जिस्म का सौदाः होटल की आड़ में चल रहा था Sex Racket, इस हाल में पुलिस ने युवक-युवतियों को पकड़ा…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/Sex-Racket.jpg)
Raigarh Sex Racket: रायगढ़ जिले के खरसिया स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. होटल के दो अलग-अलग कमरों में दो जोड़े युवक-युवतियां संदिग्ध हालात में पकड़े गए. पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि खरसिया पुलिस चौकी को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि खरसिया के कन्या भवन के पास स्थित लक्ष्मी लॉज में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. लक्ष्मी लॉज में लोगों को बिना किसी वैध पहचान प्रमाण के कमरे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/Sex-Racket-1-1024x576.jpg)
जिसके बाद सूचना को गंभीरता से लेते हुए खरसिया पुलिस ने रविवार की दोपहर छापेमारी की. लॉज के अलग-अलग कमरों में दो जोड़े संदिग्ध हालत में पाए गए. इस मामले में खरसिया पुलिस ने दोनों जोड़ों और लॉज संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.