पीएम का CG दौरा : पहली बार रायपुर में रात गुजारेंगे प्रधानमंत्री, खाने-सोने से लेकर यहां की गई है सारी व्यवस्था, सुरक्षा भी चाक-चौबंद

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश में ही रहेंगे. ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में रात गुजारेंगे. इस संंबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है. शासन-प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है. प्रवास के दौरान पीएम यहां तीन लोकसभाओं में जनसभा करेंगे.

प्रधानमंत्री 23 अप्रैल को दोपहर में रायगढ़ आएंगे. यहां से वे जांजगीर-चांपा जाएंगे. इसके बाद वे महामुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत धमतरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वे शाम 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे. यहां वे राजभवन में रुकेंगे. वहीं इस बीच कुछ विशेष लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं. राजभवन में पीएम के रुकने की सारी व्यवस्था हो चुकी है. इसके लिए पीएमओ के अधिकारी पहले ही पहुंच चुके हैं.
राजभवन में पीएम कहां रहेंगे, कहां सोएंगे, क्या खाएंगे ये सारी चीजें तय हो चुकी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो पूरे शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं राजभवन के चारों ओर के रास्तों को बंद कर दिया गया है. तैयारियों को लेकर राजभवन में लगातार बैठकों को दौर चलता रहा. मॉकड्रिल भी की गई.