![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-41-1.jpg)
दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. कुछ महीनों में ये तय हो जाएगा कि कौन दिल्ली पर राज करेगा और किसे और 5 साल इंतजार करना होगा. चुनावी माहौल के बीच तमाम पार्टियां जनता को साधने में जुट गई हैं. अपनी रैलियों में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं. इन सबके बीच पीएम मोदी ने भी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक रैली को संबोधित किया और मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव भी करवाए जाएंगे.
बता दें कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को 2 केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था. उसके बाद से आज तक वहां चुनाव नहीं हुए हैं. नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सहित सभी दल जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी का ये ऐलान बेहद ही अहम माना जा रहा है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-41-2-1024x576.jpg)
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपनी रैली में इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है. ये लोग मुजिरम के घर जाकर मटन बनाकर खाते हैं. इन्हें लोगों की भवनाओं से खेलने में मजा आता है.
आगे पीएम मोेदी ने ये भी कहा कि इस देश में सभी को स्वतंत्र है Veg या Non-Veg खाने के लिए. कोई भी कुछ भी खा सकता है, उसे कोई रोक भी नहीं सकता. लेकिन विपक्षी दलों की मंशा कुछ और ही है. सावन में मटन खाकर और वीडियो दिखाकर ये मुगल मानसिकता के जरिए लोगों गुस्सा दिलाना चाहते हैं और इसके जरिए अपना वोटबैंक साधना चाहते हैं.