महंगाई छू मंतर ! करोड़ों लोगों के लिए राहतभरी खबर, 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए डीजल के दामों में कितनी आई गिरावट…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T162352.202.jpg)
Petrol Price Reduced: करोड़ों लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. पेट्रोल के दाम में 10 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है. यानी अब लोगों को प्रति लीटर 10 रुपए पेट्रोल सस्ता मिलने वाला है. वहीं डीजल के दाम में भी कमी आई है. जिससे अब महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- Badrinath Accident: अलकनंदा नदी में जा गिरा 17 लोगों से सवार ट्रैवलर, 10 की मौके पर मौत, 7 गंभीर घायल
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने ईद से पहले अपने देशवासियों को खुशखबरी दी है. पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 10 रुपए घटा दिए गए हैं. वहीं डीजल डीजल की कीमत में 2.33 रुपये प्रति लीटर की कटौती क गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में पीएम ऑफिस के एक बयान के हवाले से बताया कि शनिवार से प्रभावी होने वाली इस कटौती से पेट्रोल की कीमत 258.16 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि एचएसडी की कीमत 267.89 रुपये प्रति लीटर होगी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T162352.202-1-1024x576.jpg)
दरअसल, पाकिस्तान का वित्त विभाग आमतौर पर हर 15 दिन में ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है. विभाग
ने इस कटौती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया और कहा कि नई कीमतें अगले पंद्रह दिनों के लिए लागू होंगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर खुदरा मूल्य निर्धारित किए हैं. पेट्रोलियम की कीमतों में कटौती के कदम से पाकिस्तान के लोगों को लाभ होगा, जहां महंगाई दर बहुत बढ़ गई है.