
Loksabaha Election 2024: लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. कुर्सी की इस लड़ाई में सभी दल अपनी सियासी चाल चलने में लगे हुए हैं. इन सबके बीच भाजपा के लिए एक बड़ी टेंशन खड़ी हो गई है. पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है और इस याचिका के जरिए पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल तक बैन लगाने की मांग की गई है.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में आनंद जोंधले नामक एक वकील ने याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू पूजा स्थल के साथ सिक्ख देवताओं के नाम पर मतदाताओं से बीजेपी को वोट करने की अपील की थी. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे में उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए.

इतना ही नहीं वकील ने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कथित तौर पर राम मंदिर बनवाने का जिक्र किया है. इसके अलावा करतारपुर साहेब कॉरिडोर विकसित करवाने की बात भी कही. याचिका में वकील का ये भी कहना है कि केवल देवी-देवताओं के नाम पर वोट नहीं मांगा है. विपक्षी दलों पर मुसलमानों के पक्ष लेने की भी टिप्पणी की है.