पाकिस्तानी खिलाड़ी की बदसलूकीः फैन ने की आलोचना तो आपा खो बैठा प्लेयर, मारने के लिए दौड़ा, देखें VIDEO…
Haris Rauf Fight Video: टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. यहां तक कि नए कोच गैरी कर्स्टन भी इसमें पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम में अनुशासन की कमी है और खिलाड़ी एक-दूसरे का साथ नहीं दे रहे हैं. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की भी आलोचकों के निशाने पर हैं. वह रन रोकने में नाकाम रहे हैं और उन्हें सफलताएं भी ज्यादा नहीं मिलीं. इसी बीच, वह एक विवाद में फंस गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हारिस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. वह अमेरिका में एक फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े. इसमें उनके साथ वाइफ मुजना मसूद मलिक भी नजर आ रही हैं. हारिस इतने में गुस्से थे कि वह फैन की जान लेने पर उतर आए. किसी तरह लोगों ने उन्हें रोका. हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर पाए. इस दौरान उन्होंने कुल 101 रन दिए.
पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फैन काफी गुस्से में हैं और खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हारिस सरेआम इसके शिकार बन गए. व आलोचना को बर्दाश्त नहीं कर पाए. फैन द्वारा आलोचना करने पर हारिस ने कहा, ‘इंडिया से होगा.’ इस पर उस शख्स ने पलटकर कहा- नहीं, मैं पाकिस्तान से हूं. इसके बाद जब हारिस फैन को मारने दौड़े तो वाइफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, वह नाकाम हो गईं. इसके बाद कुछ अन्य लोगों ने हारिस को मारपीट करने से रोका.