National

BREAKING : लगातार 5 बार के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक का इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र

Naveen Patnaik resigns. भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल को मिली करारी हार के बाद पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंपा है. नवीन पटनायक लगातार 5 बार मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन इस बार ओडिशा की जनता की कुछ और ही ठानी थी.

इसे भी पढ़ें : शपथ की तारीख तय ! राष्ट्रपति भवन में तैयारियां तेज, इस दिन शपथ ग्रहण कर सकते हैं नरेंद्र मोदी

बीजू जनता दल को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. ओडिशा में भाजपा ने 78 सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं बीजद ने 51 सीटों पर जीत हासिल की है. इधर कांग्रेस ने भी इस बार प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 सीटें हासिल की है. बता दें कि ओडिशा में कुल 147 सीट हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button