293 नहीं… 303! NDA को मिला 10 का दम, सांसदों की संख्या पहुंची 303, ऐसे हुआ खेला
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-06T125050.548.jpg)
लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. बुधवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई NDA के घटक दलों की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुनाइसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब NDA के सांसदों की संख्या 293 नहीं बल्कि 303 हो गई है. जिससे अब एनडीए और मजबूत स्थिति में आ गई है. यानी एनडीए के पास अब बहुमत से 31 सीटें ज्यादा हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-06T125050.548-1024x576.jpg)
रिपोर्ट्स के अनुसार 7 निर्दलीय समेत तीन अन्य सांसदों ने BJP को अपना समर्थन दे दिया है. इस तरह कुल 10 और सांसदों का BJP को समर्थन मिल गया है. इन 10 सांसदों के समर्थन से एनडीए गठबंधन के सांसदों की संख्या 303 पहुंच गई है. संभवत: 7 जून को होने वाली बैठक में ये 10 सांसद अपना समर्थन पत्र सौंप सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक 7 जून को होने वाली एनडीए की बैठक के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर एनडीए के घटक दल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बात दें कि 17 वहीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में एनडीए के पास अभी सरकार बनाने के लिए 10 दिन का समय है.
इसे भी पढ़ें : ‘Narendra Modi को हट जाना चाहिए’… BJP के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनाई खरी-खोटी, इस्तीफे को लेकर कह दी बड़ी बात…
सहयोगी दलों की मांगें
लेकिन इन सबके बीच बीजेपी को अपने सहयोगी दलों की मांग को भी साथ लेकर चलना पड़ेगा. सहयोगी दलों की मांगे बीजेपी के लिए सिरदर्द भी साबित हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों के साथ स्पीकर का पद मांगा. जेडीयू ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालय मांगे हैं. जयंत ने कहा है कि चुनाव से पहले हमें मंत्री पद देने का वादा किया गया था. इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी मंत्री पद चाहती हैं. 7 जून को सुबह 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. इसके बाद 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.