अब आसानी से शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल, WhatsApp लेकर आ रहा ये नया फीचर
WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग की बात हो तो लिए सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं. 2 बिलियन से ज्यादा लोगों के फोन में वाट्सएप है. इसलिए कंपनी समय समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और नया फीचर एड किया है.
अब आप पहले से कहीं बेहतर तरीके से व्हाट्सएप पर बड़ी-बड़ी फाइल्स को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी नया फाइल ट्रांसफर फीचर ला रही है. WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसपास मौजूद लोगों के साथ अपनी फाइल्स को शेयर कर सकेंगे.
इसके लिए ऐप में एक नया ऑप्शन मिलेगा. जो असल में पीपल नियरबाय (People Nearby) का ऑप्शन का होगा. एक बार रोलआउट होने के बाद, इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपनी फाइलों को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद नजदीकी डिवाइस के साथ डेटा शेयर कर पाएंगे. फिलहाल अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है.