![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T172932.603.jpg)
Deputy PM offer to Nitish Kumar. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. दोनों ही गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन (INDIA) ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उप-प्रधानमंत्री पद की पेशकश की है. इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को ये ऑफर करके अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T172932.603-1024x576.jpg)
बता दें कि अब तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में असफल दिख रही है. एनडीए (NDA) अब तक करीब 297 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं इंडिया (INDIA) 230 सीटों पर लीड लेते हुए दिख रहा है. वहीं अन्य को 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. जबकि अन्य 17 सीटों पर आगे है.
इसे भी पढ़ें : आंध्र के अंदर TDP की सरकार ! रुझानों में मिली निर्णायक बढ़त, पार्टी में जश्न का माहौल, 9 जून को शपथ लेंगे Chandrababu Naidu
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बातचीत शुरु कर दी है. दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. ऐसे में दोनों पार्टियां अपना-अपना दांव पेच लगा रही है. इसी के चलते इंडिया ने नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री पद की पेशकश की है.