
NDA Meeting: तमाम कयासों के बाद अब एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. एनडीए (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है. इससे नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय दल की बैठक भी हुई. इस बैठक के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान भी दिया.
इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Will Resign: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा, दोबारा होगा चुनाव…
बता दें कि इऩडीए बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा. इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, SEX और डर्टी गेमः युवक ने मां-बेटी का किया रेप, VIDEO बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ…
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हम सभी को बधाई दे रहे हैं, क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.’
इसे भी पढ़ें- बाप का घिनौना पापः 4 दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का रेप करता था पिता, हो गई प्रेग्नेंट, जानिए दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात…
वहीं नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया. उन्होंने कहा,’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं. फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.’