CG में लाल आतंक ने बहाया लहूः नक्सलियों ने बेकसूर ग्रामीण की हत्या, जानिए आखिर क्यों दी सजा-ए-मौत…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-03T183538.748.jpg)
नारायणपुर. जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. जहां माओवादियों ने एक शख्स को घर से बाहर निकालकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि इस वारदात को 15 से 20 नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर एक शख्स की हत्या कर दी है. नक्सलियों का कहना था कि वो शख्स पुलिस का मुखबिर था. नक्सल मूवमेंट के बारे में पुलिस को लगातार सूचना दे रहा था. वारदात के वक्त पीड़ित अपने घर पर खाना खा रहा था.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-03T183538.748-1-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक, हत्या की ये सनसनीखेज वारदात रविवार रात को हुई है. नारायणपुर जिले के मासपुर गांव में शालूराम पोटाई अपने परिवार के साथ रहते थे. रविवार की देर रात वर्दीधारी 15-20 हथियारबंद नक्सलियों ने उनके घर को घेर लिया. उस वक्त वो खाना खा रहे थे. नक्सली उनको सड़क पर घसीटते हुए गांव में घूमाने लगे. बेरहमी से पिटाई करते हुए दावा किया कि वो पुलिस के मुखबिर हैं. उनकी जानकारी उन्हें देते हैं. शालूराम पोटाई ने नक्सलियों के दावे को नकार दिया. इसके बावजूद उन्होंने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.