CG BREAKING : नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी और भाजपा का प्रचार करने के आरोप में की हत्या
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-5-3.jpg)
दंतेवाड़ा. अरनपुर थाना क्षेत्र से कांग्रेस नेता की हत्या का मामला सामने आया है. पोटली में पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच रहे जोगा की नक्सलियों ने हत्या कर दी. शुक्रवार देर रात घर में घुसे हथियारबंद नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-10-2.jpg)
नक्सलियों ने कांग्रेस नेता जोगा को पुलिस मुखबिरी के शक में मारा है. नक्सलियों का आरोप है कि वह पुलिस की मदद करता था. साथ ही भाजपा के लिए प्रचार करता था.
जोगा पहले सीपीआई के लिए काम करता था. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गया था. वहीं उसकी पत्नी वर्तमान में जनपद सदस्य है. बता दें कि इसके पहले भी माओवादी पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के बेटे हरीश पोडियामी की भी हत्या कर चुके हैं. 6 साल पहले नक्सलियों ने हरीश को उसके माता-पिता के सामने मारा था. इससे पता चलता है कि जोगा का परिवार पहले से ही नक्सलियों के रडार पर है.