National

शपथ की तारीख तय ! राष्ट्रपति भवन में तैयारियां तेज, इस दिन शपथ ग्रहण कर सकते हैं नरेंद्र मोदी

PM Modi Oath Ceremony Date: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए ने 294 सीट के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. अब बारी है सरकार बनाने की. एनडीए को मिली तीसरी जीत से पार्टी में उत्साह है. एनडीए के घटक दलों में उत्साह है. अब सभी को शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार है.

बता दें कि परिणाम सामने आने के बाद राष्ट्रपति भवन में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें : PM Modi Reaction After Result : पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, सरकार बनाने को लेकर दे दिया ये संकेत

सरकार बनाने का संकेत

चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताते हुए सरकार बनाने के भी संकेत दिए थे. उन्होंने X पर प्रतक्रिया (PM Modi Reaction After Result) देते हुए लिखा है कि ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

Show More

Related Articles

Back to top button