Mukesh Ambani और Nita Ambani ने बेटे-बहु को दिया खास तोहफा, प्री-वेडिंग फंक्शन में ‘प्यार हुआ’ पर किया डांस …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-13.32.09.jpeg)
किसी भी माता-पिता के लिए उसके बच्चे से खास कोई नहीं होता. मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए हर चीज करते हैं. वहीं, इस समय मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का प्री-वेडिंग फंक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
‘प्यार हुआ’ पर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ‘प्यार हुआ’ गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का डांस बेहद कमाल का है. मुकेश और नीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
यूजर्स ने लुटाया प्यार
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के इस डांस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है और आपका डांस भी बेहद शानदार है। दूसरे ने लिखा कि AWW… सो क्यूट. एक तीसरे यूजर ने लिखा कि इतना अमिर और पावरफुल होने के बाद भी ये सब करना, सच में बहुत ही क्यूट है ये. एक अन्य ने कहा कि सुपर से भी ऊपर. एक और ने कहा कि सो स्वीट एंड नाइस. आप सभी हमेशा ऐसे ही साथ रहे.
बता दें कि इस प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. लोगों में इस इवेंट के लिए एक अलग ही एक्साइटमेंट है. हालांकि इस प्री-वेडिंग सेरेमनी का पहला दिन बीत गया है, जो कॉकटेल पार्टी पर था. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच से मेहमानों का वेलकम किया, अनंत-राधिका ने बग्गी में एंट्री ली, रिहाना ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया और भी बहुत खास इस पार्टी में हुआ.