Technology

Motorola ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Moto E14, जानिए कीमत और फीचर्स

Motorola ने नया स्मार्टफोन Moto E14 लॉन्च किया है. Moto E14 में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है. यह स्मार्टफोन UNISOC T606 प्रोसेसर के साथ आता है. मोटो ई 14 (Moto E14) में सामने की तरफ 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 267 ppi पिक्सेल डेंसिटी है जिससे स्क्रॉलिंग आसान और शार्प इमेज मिलती है.

इस सेट में ब्राइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलिटी के लिए हाई ब्राइटनेस मोड और डार्क कंडीशन में आंखों के तनाव को कम करने के लिए नाइट लाइट मोड की भी सुविधा है. हुड के नीचे, फोन में रैम बूस्ट तकनीक के साथ एक ऑक्टा-कोर UNISOC T606 प्रोसेसर है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें : बाजार में आ गया नया JBL Live Beam 3, 15 मिनट में चार्ज कर 4 घंटे तक कर सकते हैं यूज, जानिए क्या है इसके फीचर्स और कीमत

Battery and Camera

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 1TB माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है. Moto E14 में AI-पावर्ड 13MP का प्राइमरी कैमरा है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 14 Go एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Price and Availability

मोटोरोला के Moto E14 फोन की यूके में कीमत 69 यूरो यानी (लगभग 6100 रुपये) है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ग्रेफाइट ग्रे, पेस्टल ग्रीन और पेस्टल पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट समेत कई दूसरी ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button