ChhattisgarhNational

Monsoon Update : आगे बढ़ रहा मानसून, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों समेत इन राज्यों में प्री-मानसून बारिश शुरु, इन प्रांतों में अभी गर्मी से राहत नहीं

Monsoon Update. गर्मी का मौसम खत्म होने में अब गिनती के दिन बचे हैं. भारत के कुछ हिस्सों में मानसून प्रवेश कर ही चुका है. वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी प्री-मानसून बारिश शुरु हो चुकी है. इसी बीच भारत मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान कर्नाटक के बचे हिस्सों, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ भागों, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और भागों, दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत दक्षिण ओडिशा के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है.

इसे भी पढ़ें : 6 June Rashifal : इन जातकों को मिल सकता है शुभ समाचार, इन लोगों को राजनीति में मिल सकता है बेहतर अवसर

मौसम विभाग के मुताबिक भारत में शुक्रवार (7 जून, 2024) से कुछ जगहों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा कि असम और मेघालय में 07 से 08 जून के बीच भारी से अति भारी बारिश हो सकत है. वहीं आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून बारिश शुरु हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : इधर कुंआ उधर खाई, क्या करेंगे मोदी और मोटा भाई ? समर्थन के बदले लोकसभा अध्यक्ष, 5-6 मंत्रालय ! क्या चंद्रबाबू की मांग के आगे टिकेगा NDA ?

विभाग के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी राज्यों को अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. इन राज्यों में अभी भी लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में उष्म लहर की स्थिति रहने की संभावना है. 8 से 9 जून के दौरान मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

Show More

Related Articles

Back to top button