Chhattisgarh
गर्मी से मिलने वाली है राहत, प्रदेश में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है. क्योंकि प्रदेश में जल्द ही मानसून की एंट्री होने वाली है. रायपुर के मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 12 से 15 जून के बीच मानसून के आने की संभावना जताई है.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 5 जून तक प्री मानसून की भी संभावना है. वहीं देशभर की बात करें तो इस महीने के आखिर तक केरल से मानसून भारत में प्रवेश कर सकता है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक द्रोणीका उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तरी बिहार तक स्थित है. इसी तरह दूसरी द्रोणीका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है.