Monsoon 2024 : छत्तीसगढ़ में दस्तक देने आ रहा मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-28T124955.806.jpg)
Monsoon 2024. पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश में हिटवेव (लू) का असर देखने के मिल रहा है. लोग भीषण गर्मी की वजह से हलाकान हैं. इस बीच एक राहत की खबर है. भारतीय मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अपडेट जारी किया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत में कुछ ही दिनों में मानसून (Monsoon 2024) की एंट्री होने वाली है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-28T124955.806-1024x576.jpg)
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Monsoon in Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश (Monsoon in Madhya Pradesh) में 15 जून तक मानसून पहुंच सकता है. मानसून के प्रवेश के साथ ही प्रदेश में बारिश की झड़ी लग जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में झमाझम बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें : अच्छी खबर : इस बार पूरे चार महीने बरसेंगे बदरा, वो भी सामान्य से ज्यादा, अन्नादाताओं के लिए हो सकता है फायदेमंद
केरल और पूर्वोत्तर में जमकर हो रही बारिश
IMD के मुताबिक असम और मेघालय में 02-04 जून के दौरान भारी से लेकर अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 से 6 जून के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. मालूम हो कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon 2024) ने 31 मई गुरुवार को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले ही दस्तक दे दी थी. जिससे केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में जमकर बारिश हो रही है.
पूरे चार महीने बरसेंगे बादल
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बार मानसून पूरे चार महीने रहेगा. विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल पूरे चार महीने बारिश होगी. वो भी सामान्य से ज्यादा. वैसे भी माना जाता है कि जिस साल गर्मी अच्छी पड़ती है उस साल में बारिश भी अच्छी होती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहीं ना कहीं इस पर मुहर लगा रहा है.