![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-12T175516.736.jpg)
Odisha CM Mohan Charan Majhi: ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहन माझी ने शपथ ले ली है. साथ ही उनके कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना गया था. साथ ही 2 डिप्टी सीएम भी चुने गए थे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए.
मोहन चरण रह चुके हैं विधायक
मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. वह राज्य में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. वह 2019 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंधर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व भी किया था.
शपथ ग्रहण में पहुंचे भाजपा के कई नेता
ओडिशा में मुख्यमंत्री के पद पर मोहन चरण माझी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, उत्तराखंज के सीएम पुष्कर धामी, गुजरात के स सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा भी भुवनेश्वर पहुंचे हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-12T175516.736-1-1024x576.jpg)
जानिए कौन बनेगा मंत्री
कनक वर्धन सिंह देव
प्रावती परिदा
सुरेश पुजारी
रबीनारायण नाइक
नित्यानंद गोंड
कृष्ण चंद्र पात्रा
पृथ्वीराज हरिचंदन
मुकेश महालिंग
विभूति भूषण जेना
कृष्ण चंद्र महापात्र
संपद चंद्र स्वैन
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गणेश राम सिंह खुंटिया
सूर्यबंशी सूरज
प्रदीप बालासामंता
गोकुला नंद मल्लिक