National

MODI 3.0 : NDA की बैठक खत्म, कुछ ही देर में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है एनडीए, शपथ ग्रहण की तैयारी तेज

दिल्ली. निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर NDA की बैठक खत्म हो गई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का एक प्रतिनिधि मंडल कुछ ही देर में राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक एनडीए ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है. कुछ ही देर में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरु हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : इधर कुंआ उधर खाई, क्या करेंगे मोदी और मोटा भाई ? समर्थन के बदले लोकसभा अध्यक्ष, 5-6 मंत्रालय ! क्या चंद्रबाबू की मांग के आगे टिकेगा NDA ?

राष्ट्रपति ने भंग की लोकसभा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की सलाह पर बुधवार को 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया है. राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रपति भवन के अनुसार बुधवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति को वर्तमान लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी थी.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘राष्ट्रपति ने पांच जून, 2024 को मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.’’

इसे भी पढ़ें : … तो शर्त पर तीसरी बार PM बनेंगे Narendra Modi, सांसदों की बैठक में सहयोगी दलों ने रखी कई बड़ी डिमांड…

बता दें कि एनडीए ने 294 सीट के साथ बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. अब बारी सरकार बनाने की है. एनडीए को मिली तीसरी जीत से पार्टी में उत्साह है. एनडीए के घटक दलों में उत्साह है.

Show More

Related Articles

Back to top button