
MODI 3.0 Cabinet. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हो रही की बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे कार्यकाल में मोदी मंत्रिमंडल (MODI 3.0 Cabinet) में भाजपा के सभी मंत्री रिपीट हो सकते हैं. इतना ही नहीं चुनाव हार चुकी स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को भी फिर से मंत्री पद मिल सकता है.

इसके अलावा नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल (MODI 3.0 Cabinet) में जगह देने समेत शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. वहीं ये भी खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए पार्टी ने विवाद से जुड़े हुए नामों को मंत्रिमंडल से दूर रखने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें : 293 नहीं… 303! NDA को मिला 10 का दम, सांसदों की संख्या पहुंची 303, ऐसे हुआ खेला
दूसरी तरफ, चुनाव आयोग आज शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राष्ट्रपति को नए सांसदों के नाम की सूची सौंपेंगे. वे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति को बताएंगे कि सबसे बड़ी पार्टी या गठबंधन कौन है. जिसके पास बहुमत है और कौन सरकार बनाने का दावा कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : … तो Narendra Modi 8 जून को नहीं लेंगे PM पद की शपथ, इस वजह से डेट में कर दिया गया बदलाव
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि इसमें बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला है. वहीं इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था. लेकिन इस बार भाजपा ऐसा करने में नाकाम रही है.