Chhattisgarh

CG BREAKING : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा त्यागपत्र

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है. उनके विधायकी छोड़ने के साथ अब पिच्चर क्लियर हो गई है कि बृजमोहन जल्द ही सांसद पद की शपथ लेंगे.

दरअसल, बृजमोहन अग्रवाल हाल ही में रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए हैं और विधायक भी थे. संविधान के अनुच्छेद 101 के खंड 2 में स्पष्ट उल्लेख है कि भारत के दो सदनों के लिए चुने जाने पर एक सदन से इस्तीफा देना होगा. “समसामयिक सदस्यता प्रतिषेध नियम 1950” के अनुसार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस बारे में फैसला लेने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है. इसी के तहत आज बृजमोहन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें : बृजमोहन ‘कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में’ ? असमंजस में छत्तीसगढ़ भाजपा के ‘संकटमोचन’, कांग्रेस ने दिया बड़ा ऑफर

Show More

Related Articles

Back to top button