होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी गड़ियों को टक्कर देने बाजार में जल्द आ सकती है MG Astor
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T125423.043.jpg)
MG Hector के बाद कंपनी जल्द ही Astor compact SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. जो कि Astor पर आधारित है. हालांकि ये हाइब्रिड पावरट्रेन पर चलती है. बाजार में ये गाड़ी आने से पहले इसका लूक, डिजाइन, फीचर्स जैसी डिटेल्स लीक हो गई है.जिसके मुताबिक नए जेनरेशन की इस एमजी एस्टर को तीन पावरट्रेन ऑप्शंस; पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड के साथ पेश किया जा सकता है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T125516.764.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोज ग्रिल पहले की तुलना में सपाट दिख रही है. जबकि बोनट थोड़ा लंबा दिख रहा है. नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नई शोल्डर लाइन के साथ साइड प्रोफाइल को अपडेट किया जाएगा. इसके विंग मिरर में लेन वॉच कैमरे होंगे, और ग्लास एरिया पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा लगता है. पीछे की तरफ, इसमें नए डिज़ाइन किए गए बम्पर, रैपअराउंड टेललैंप्स और नए डिज़ाइन किए गए टेलगेट मिलेंगे.
क्या हो सकती है कीमत
गाड़ी के इंजन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. अभी एस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है.
कैसा है इंटीरियर
इंटीरियर में डोर ट्रिम्स और सीट्स पर सफेद एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम और माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है. वहीं केबिन में नया डैशबोर्ड और नया सेंटर कंट्रोल, ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले, नया गियर सिलेक्टर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा होगी. इस कार में इनसाइड इंटरनेट भी मिलता है.