CG WEATHER : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जगहों पर गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/weather-update.jpg)
रायपुर. पिछले दो-तीन दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिली थी. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बदली थी. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दिखी. वहीं गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 3 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग जगहों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/weather-update-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें : शपथ की तारीख तय ! राष्ट्रपति भवन में तैयारियां तेज, इस दिन शपथ ग्रहण कर सकते हैं नरेंद्र मोदी
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं मानसून को लेकर विभाग ने जानकारी दी है कि मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू भी हो गई है. 7-8 जून तक मानसून के दक्षिण छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है. फिलहार मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के अन्य हिस्सों में मानसून
बता दें कि मानसून को लेकर पहले भी विभाग संभावना जता चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Monsoon in Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश (Monsoon in Madhya Pradesh) में 15 जून तक मानसून पहुंच सकता है. मानसून के प्रवेश के साथ ही प्रदेश में बारिश की झड़ी लग जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में झमाझम बारिश होगी.