NationalPolitics

CM के काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला, अब भी गोलीबारी जारी…

Chief Minister N Biren Singh: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर उग्रवादियों ने हमला किया है. हमले में एक जवान घायल हुआ है. उग्रवादी कांगपोकपी जिले में घात लगाकर बैठे थे और जब मुख्यमंत्री का सुरक्षा काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था, तभी उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें : हैवानियत की ‘पाठशाला’: School Principal ने नाबालिग छात्रा का किया Rape, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप कोटलेन गांव के पास गोलीबारी अब भी जारी है. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कम से कम एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. एक अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं. वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे. संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी.

इसे भी पढ़ें : लाल आतंक पर करारा प्रहारः 9 नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार, इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…

पिछले साल लगातार हिंसा की आग में जलने वाला मणिपुर एक बार फिर इसकी चपेट में आ गया है. अहम बात यह है कि अब जिरिबाम जिले में हिंसा शुरू हुई है, जो कि अब तक इससे बचा हुआ था. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी राज उग्रवादी 3-4 बोट से पहुंचे थे और उन्होंने कई घरों और पुलिस चौकियों में भी आग लगा दी थी. इसके बाद अब दोबारा पुलिस पर हमला हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button