Crime

आशिकी में दोस्ती का कत्लः 1 ही महिला पर दिल हार बैठे 2 दोस्त, फिर एक ने इस हालत में देखा तो दूसरे को सुला दी मौत की नींद…

CRIME NEWS: राजधानी से दोस्ती को तार-चार कर देने वाली घटना सामनवे आई है. जहां एक युवक ने अपने दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद घटना की जानकारी खुद ही पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पूरा मामला दिल्ली के महिंद्र पार्क इलाके है. जहां एक युवक ने अपने दोस्त के घर में घुसकर एक लड़की के प्यार में पड़कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं लड़की को लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसकों लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी.

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस समय जाहिद उस महिला के साथ घर पर ही था. जिसको लेकर रवि ने जाहिद से काफी बहस भी की. इसके बाद उसने गुस्से में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई में हत्यारे रवि को भी चोट आई है.

मामले में पुलिस का कहना है कि, घटना की जानकारी पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. रवि ने खुद फोन कर हत्या करने की जानकारी दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button