Lok Sabha elections sixth phase Voting. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान शुरु हो चुका है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6 और झारखंड की 4 समेत जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी.
छठवें चरण के महत्वपूर्ण चेहरे
छठवें चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राजा भइया, भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी, निरहुआ, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मनोहर लाल खट्टर समेत कई केंद्रीय मंत्री मैदान में होंगे. वहीं पूरी 58 सीट मिलाकर कुल 900 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
बता दें कि 2019 के चुनाव में इन 58 में से 40 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. वहीं दूसरे स्थान पर बसपा के हिस्से में 4 सीटें गई थी. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.