Chhattisgarh

Lok Sabha Elections Result 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा का पलड़ा भारी, जानिए कौन कहां से चल रहा आगे…

Lok Sabha Elections Result 2024: देश की राजधानी दिल्ली से भाजपा के लिए राहत देने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. फिलहाल 7 लोकसभा सीट वाली दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, जहां से कन्हैया कुमार पीछे चल रहें हैं.

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में थी. चांदनी चौक लोकसभा सीट पर प्रवीण खंडेलवाल (भाजपा) और जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.

वहीं पूर्वी दिल्ली सीट पर हर्ष मल्होत्रा (भाजपा) और कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है. नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज (भाजपा) और सोमनाथ भारती (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर योगेन्द्र चंदौलिया (भाजपा) और उदित राज (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. पश्चिमी दिल्ली सीट पर कमलजीत सेहरावत (भाजपा) और महाबल मिश्रा (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.

कहां से कौन आगे

दिल्ली में भाजपा सभी 7 सीटों पर आगे हो गई है. चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल से पिछड़ गए हैं. अन्य सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर ठीक ठाक बढ़त बना ली है. नई दिल्ली सीट पर भी बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पर 10 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है.

Show More

Related Articles

Back to top button