NationalPolitics

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: 5 बजे तक EVM में 62% से अधिक वोट हुए कैद, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान…

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की वोटिंग की जा रही है. इस फेज में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जहां 1717 उम्मीदवार मैदान पर है. वहीं 96 सीटों पर 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़ें सामने आए हैं. चौथे चरण में 62.31% मतदान हो चुका है. पश्चिम बंगाल में अब तक सबसे अधिक 51. 87% मतदान किया गया है.

बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान चल रहा है. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ और जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

जानिए किस राज्य में कितना फीसदी मतदान

आंध्र प्रदेश- 68.04
बिहार- 54.14
जम्मू कश्मीर- 35.75
झारखंड – 63.14
मध्य प्रदेश- 68.01
महाराष्ट्र- 52.49
ओडिशा- 62.96
तेलंगाना- 61.16
उत्तर प्रदेश- 56.35
पश्चिम बंगाल- 75.66

किन सीटों पर हो रहा मतदान

आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर, हिंदूपुर, अनंतपुर, कडपा लोकसभा सीट शामिल है.

बिहार की 5 लोकसभा सीटों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में वोटिंग जारी है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है.

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा भी शामिल हैं. वहीं महाराष्ट्र की 11 सीटों में नंदुरभार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड शामिल है.

तेलंगाना की 17 सीटों में आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नलगोंडा, नागरकुर्नूल, भोंगिर, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम शामिल है. ओडिशा की 4 लोकसभा सीटों में कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट शामिल है.

यूपी की 13 लोकसभा सीटों में शाहजहांपुर, खीरी, धरुहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. पश्चिम बंगाल में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान हो रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button