![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T131718.239.jpg)
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के लिए 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान जारी है. आज मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे. जिन 58 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. उसमें कई सीटें हाईप्रोफाइल हैं. जहां 3 केंद्रीय मंत्री, 3 पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं. 58 सीटों पर 11 बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88% लोगों ने मतदान किया है.
किस राज्य़ में कितना प्रतिशत मतदान
बिहार- 36.48 फीसदी
हरियाणा- 36.48 फीसदी
जम्मू और कश्मीर- 35.22 फीसदी
झारखंड- 42.54 फीसदी
दिल्ली- 34.37 फीसदी
ओडिशा- 35.69 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 37.23 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 54.80 फीसदी
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T131718.239-1-1024x576.jpg)
429 सीटों पर वोटिंग पूरी
बता दें कि देश में पांच करण के चुनाव हो चुके हैं. आज छठवें चरण का चुनाव जारी है. अब सातवें चरण का मतदान बचा है. जो कि 1 जून को होगा. पांच चरणों में 429 सीटों पर मतदान हो हो चुका है. आज 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अब बस 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी.
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6 और झारखंड की 4 समेत जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग जारी है.