Loksabha 7th phase voting : दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान, जानिए कौन सा राज्य सबसे आगे

मतदान प्रतिशत दोपहर 1 बजे. लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सातवें और अंतिम चरण (7th Phase) के लिए मतदान जारी है. 8 राज्यों की कुल 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं 4 जून को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसल होगा. 8 राज्यों में से उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान शुरु हो चुका है. वहीं दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

राज्यवार आंकड़े-
हिमाचल प्रदेश- 48.63 प्रतिशत
झारखंड- 46.80 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 45.07 प्रतिशत
चंडीगढ़- 40.14 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश- 39.31 प्रतिशत
पंजाब- 37.80 प्रतिशत
ओडिशा- 37.64 प्रतिशत
बिहार- 35.65 प्रतिशत
904 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
प्रत्याशियों की बात करें तो इस चरण (7th Phase) में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें कुल 2105 नॉमिनेशन फाइल किए गए थे. जांच के बाद 954 नामांकन वैध मिले. इसमें से 50 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इनमें बिहार में 134, चंडीगढ़ में 19, हिमाचल प्रदेश में 37, झारखंड में 52, ओडिशा में 66, पंजाब में 328, उत्तर प्रदेश में 144 और पश्चिम बंगाल में 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
अंतिम चरण के प्रमुख चेहरे
उत्तर प्रदेश- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में प्रमुख चेहरे के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha) से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा गोरखपुर लोकसभा सीट (Gorakhpur Lok Sabha) से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन (भाजपा), देवरिया लोकसभा (Deoria Lok Sabha) से अखिलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस).
पंजाब- जालंधर लोकसभा (Jalandhar Lok Sabha) से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस), गुरदासपुर लोकसभा (Gurdaspur Lok Sabha) से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (कांग्रेस), लुधियाना लोकसभा सीट (Ludhiana Lok Sabha) से पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग.
पश्चिम बंगाल- डायमंड हार्बर लोकसभा सीट (Diamond Harbour Lok Sabha) से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (TMC), जादवपुर लोकसभा (Jadavpur Lok Sabha) से बंगाली अभिनेत्री और गायक सायोनी घोष (TMC).
बिहार- पटना साहिब लोकसभा (Patna Sahib Lok Sabha) से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (भाजपा), आरा लोकसभा (Ara Lok Sabha) से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह.
ओडिशा- मयूरभंज लोकसभा सीट (Mayurbhanj Lok Sabha) से ओडिशा के राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी (BJD).
हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर लोकसभा (Hamirpur Lok Sabha) से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha) से अभिनेत्री कंगना रनौत (भाजपा) और विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस).
झारखंड- गोड्डा लोकसभा (Godda Lok Sabha) से निशिकांत दुबे (भाजपा), दुमका लोकसभा (Dumka Lok Sabha) से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (भाजपा).
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़- पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज तिवारी (कांग्रेस).