lay off employees : कर्मचारियों के ऊपर से नहीं हटा छंटनी का साया, इस साल 201 कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

lay off employees : वैश्विक स्तर पर पिछले साल के समान ही इस साल भी कर्मचारियों की छंटनी जारी है. छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 10 मार्च के बीच दुनियाभर की 201 कंपनियों ने 49 हजार 943 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. इस साल छंटनी करने वाली इन कंपनियों में सिस्को, मोजिला, अमेजन और इंडिगो समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
इन कंपनियों ने कर्मचारियों ने गवाई नौकरी
सिस्को ने 4200 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (EA) भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे 650 लोगों की नौकरी जा सकती है. अमेजन ने अपने अलग-अलग विभागों से करीब 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने भी 500 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है. सोनी ने भी कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने ऐलान किया है.
इन कंपनियों ने भी कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
भारतीय एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि वह अपने 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकलेगी. टेलीकॉम गियर निर्माता कंपनी नोकिया भी भारत में करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकलने जा रही है. वहीं पैरामाउंट ग्लोबल ने कहा है कि वह अपने 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. पिछले महीने ही मोजिला, लीशियस और वॉइस मीडिया ने भी बारी-बारी से अपने 60, 80 और 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.



